राजस्थान के जालौर में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक बच्चे का सिर खेल-खेल में स्टील के बर्तन में फंस गया. गांव के लोगों ने देखते ही निकालने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन बर्तन सिर से नहीं निकला. जिसके बाद स्टील के बर्तन को काटकर सिर को बाहर निकाला गया.
खेल-खेल में स्टील के मटके में फंसा 3 साल के बच्चे का सिर, गांव वालों ने किया फिर ऐसा...
• Kripashanker Trivedi